image source =Google
ये जो हंसी के पीछे गम छुपा रखे हैं,
मेने दुश्मनों को भी अपने बना रखे हैं
वक़्त के तकाजे पर सपने बुन रखे हैं,
उम्मीदों की नींव पर आसियानै बना रखे हैं
हर तरफ खुशी ही खुशी है हवाओ में '
एक मेने ही दुखी रहने के बहाने बना रखे हैं
तु एक मुझसे ही तो बात नहीं करती,
वर्ना कोन जाने तूने कितने ही दीवाने बना रखे है
शायरी ना शोंक है ना पेशा किसी का,
सबने अपने सुख - दुख ब्यां करने के तरीके बना रखे हैं
तेरी खुशी के लिए दिल से मांग रहे हैं दुआ,
और इसी दिल में तेरे दिए दर्दों के लिए तहखाने बना रखे हैं
तु दूर जा कर सोच रहा होगा खुश रहते हैं हम,
तुझे क्या खबर हमने मरने वाले हाल बना रखे हैं
अब इतनी देर भी ना लगा आने में की हमारा वक़्त रुक जाए,
वेसे हमने भी अपनी घड़ी के सेल फालतू मंगा रखे हैं
✍️ Ashwini
ये जो हंसी के पीछे गम छुपा रखे हैं,
मेने दुश्मनों को भी अपने बना रखे हैं
वक़्त के तकाजे पर सपने बुन रखे हैं,
उम्मीदों की नींव पर आसियानै बना रखे हैं
हर तरफ खुशी ही खुशी है हवाओ में '
एक मेने ही दुखी रहने के बहाने बना रखे हैं
तु एक मुझसे ही तो बात नहीं करती,
वर्ना कोन जाने तूने कितने ही दीवाने बना रखे है
शायरी ना शोंक है ना पेशा किसी का,
सबने अपने सुख - दुख ब्यां करने के तरीके बना रखे हैं
तेरी खुशी के लिए दिल से मांग रहे हैं दुआ,
और इसी दिल में तेरे दिए दर्दों के लिए तहखाने बना रखे हैं
तु दूर जा कर सोच रहा होगा खुश रहते हैं हम,
तुझे क्या खबर हमने मरने वाले हाल बना रखे हैं
अब इतनी देर भी ना लगा आने में की हमारा वक़्त रुक जाए,
वेसे हमने भी अपनी घड़ी के सेल फालतू मंगा रखे हैं
✍️ Ashwini
शायरी ना शोंक है ना पेशा किसी का,
ReplyDeleteसबने अपने सुख - दुख ब्यां करने के तरीके बना रखे हैं
बहुत खूब अश्विनी |प्रयास जारी रखिये , जल्द ही और अच्छा लिखने लगेंगे |
बहुत बहुत धन्यावाद रेणु जी 🙏
Deleteसुन्दर
ReplyDeleteअतिसुंदर है आप की शायरी
ReplyDeleteआप इस दुनिया में सबसे आगे जाओ गे
आप इसे ही शायरी लिखते रहे हमारी मनोकामना आप के साथ h आश्वनी ।।।।।।।।
बहुत बहुत धन्यावाद Luhani जी .. आपकी शुभकामनायें मुझमे साहस बनाए रखेगी 🙏
Deleteव्वाहहहह..
ReplyDeleteबेहतरीन..
सादर..
आभार
Deleteअति उत्तम भाई
ReplyDeleteआभार भाई 🙏
Deleteईश्क का होना भी
ReplyDeleteलाजमी है शायरी के लिए
अगर कलम लिखती
दफ्तर का बाबु गालिब होता
बहुत अच्छा लिखते हो आप
ReplyDeleteहमें हमेशा आपकी नई रचना का इंतजार रहेगा
आपको शुभकामनाएं
नयी रचना का सर्जन करना एक नयी सोच को दिमाग में उपजा कर उसे शब्दों में पिरोना मात्र ही है
Deleteआपका आभार रमन जी 🙏
"तु एक मुझसे ही तो बात नहीं करती,
ReplyDeleteवर्ना कोन जाने तूने कितने ही दीवाने बना रखे है"..... बेबाक़ी से कही गई बात में कई दफ़ा सच्चाई भी होती है। अच्छा प्रयास ... भाई मैं भी कोई बड़ा साहित्यकार या स्थापित ब्लॉगर नहीं हूँ ... आपकी ही तरह मेरी कई वर्तनियाँ, लिंग-दोष रहता है। आप सुधार लो तो ठीक, वर्ना मन जे उदगार बस यूँ ही लिखते जाओ, कोई पोस्ट पर आये ना आये, कोई बात नहीं ... शुभकामनायें ...
बहुत बहुत धन्यावाद... सुधार की ओर प्रयासरत हूं श्री मान 🙏
Deleteअच्छी रचना है ...
ReplyDeleteप्रयास जारी रखियेगा ... स्पेलिंग पे ध्यान जरूर दीजिये ...
जी जरूर वर्तनी सुधारने की तो आवश्यकता मुझे भी दिख रही
Deleteमार्गदर्शन के धन्यवाद 🙏
वाह पहली बार पढ़ा आपको बहुत अच्छा लगा...!!
ReplyDeleteआपका तहेदिल से धन्यवाद संजय जी 🙏
Deleteवाह!! बेहतरीन
ReplyDeleteआभार अनुराधा जी
Delete